प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना क्या है ?
आयुष्मान भारत योजना (pradhan mantri jan arogya yojana) रविवार (23/09/2018) को लॉन्च हो गई है। इससे जुड़ने के लिए 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश राजी हो गए हैं। इस योजना के तहत लगभग 10.74 करोड़ गरीब परिवारों (लगभग 50 करोड़ लोगो ) को स्वस्थ्य बिमा योजना के तहत 5 लाख तक के स्वास्थ बीमा का लाभ मिलेगा |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल यानि रविवार (23/09/2018) को दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (आयुष्मान भारत) का रांची (झारखंड) में शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने झारखंड की राजधानी रांची से देशवासियों को इस योजना की सौगात दी। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, 'मेरे देश के किसी भी गरीब के सामने ऐसी स्थिति नहीं आए कि उसे अस्पताल जाना पड़े और अगर किसी कारण वश उन्हें अस्पताल अपने इलाज के लिए जाना भी पड़ता है तो उन्हें अपनी जेब से पैसे खर्च करने की कोई जरुरत नहीं है सरकार उनका 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में कराएगी |
कौन कौन लोग होंगे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी ?
* शहरी क्षेत्रों के लिए 11 व्यावसायिक मानदंड निर्धारित किए गए जो पात्रता को निर्धारित करेंगे।
* 2011 के सामाजिक-आर्थिक और जातिगत जनगणना में गरीब के तौर पर चिह्नित सभी लोगों को योजना का पात्र माना गया है।
* लाभार्थियों की पहचान वंचित श्रेणियों (डी1, डी2, डी3, डी4, डी5 और डी7) के आधार पर की गई है।
Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana में बीमा का लाभ लेने के लिए उम्र की भी बाध्यता नहीं रहेगी और न ही परिवार के आकार को लेकर कोई बंदिश है |
कौन -कौन से अस्पताल में करा सकते हैं आयुष्मान भारत योजना के तेहत इलाज ?
निजी व सरकारी अस्पताल में इलाज
*5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज लभार्थी परिवार करा सकेंगे
* 1350 प्रकार की बीमारियों का इलाज हो सकेगा योजना के तहत
* पहले से बीमार व्यक्ति भी इस योजना के दायरे में आ सकेंगे
* हालांकि आयुष्मान योजना के तहत ओपीडी कवर नहीं होगा
* 1.5 वेलनेस सेंटर पर ओपीडी की सुविध ली जा सकेगी
*5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज लभार्थी परिवार करा सकेंगे
* 1350 प्रकार की बीमारियों का इलाज हो सकेगा योजना के तहत
* पहले से बीमार व्यक्ति भी इस योजना के दायरे में आ सकेंगे
* हालांकि आयुष्मान योजना के तहत ओपीडी कवर नहीं होगा
* 1.5 वेलनेस सेंटर पर ओपीडी की सुविध ली जा सकेगी
आयुष्मान भारत योजना की विशेषताएं:-
लाभार्थियों की कुल संख्या कितनी होगी :- लगभग 50 करोड़ गरीब एवं एसईसीसी 2011 डेटा के अन्तर्गत आने वाले परिवारों को
इसका लाभ प्रदान किया जायेगा. इसमें आयु एवं परिवार में सदस्यों की संख्या में कोई
सीमा नहीं है. इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना का लगभग 50 करोड़ लोगों को लाभ
पहुँचाने का लक्ष्य है | लगभग 10 करोड़ परिवारों को इस योजना से लाभ होगा |
इसका लाभ प्रदान किया जायेगा. इसमें आयु एवं परिवार में सदस्यों की संख्या में कोई
सीमा नहीं है. इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना का लगभग 50 करोड़ लोगों को लाभ
पहुँचाने का लक्ष्य है | लगभग 10 करोड़ परिवारों को इस योजना से लाभ होगा |
क्या पहले से हुई बीमारी भी इस योजना के अन्दर आएँगी - जी हाँ अगर किसी को पहले से कोई बीमारी है और वो इस योजना का लाभ उठा कर अपना इलाज करना चाहता है तो वो भी इस योजना के तहत अपना इलाज करवा सकता है अगर उसका नाम इस योजना में आता है तो|
कैसे पता करें की हमारा या हमारे परिवार का नाम pradhan mantri jan arogya yojana में है या नहीं ?
सबसे पहले आपको Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर अपने मोबाइल नंबर से login करना होगा |
और फिर आप अपने नाम से , मोबाइल नंबर से , राशनकार्ड से या राष्ट्रीय सुरक्षा बीमा योजना (RSBY) के URN नंबर से अपना नाम इस लिस्ट में ढूंढ सकते हैं | जैसा की आपको नीचे दिए हुए विडियो में देखने को मिल जायेगा|