Sunday, 20 October 2019

How to cancel train ticket booked through irctc app (टिकेट कैनसल करने की प्रक्रिया)

How to cancel train ticket booked through irctc app (टिकेट कैनसल करने की प्रक्रिया)a



How to cancel train ticket online and get refund

नमस्कार दोस्तों जैसा की हमने आपसभी को पहले से बताया है की अगर आपको इंडियन रेलवे में सफ़र करना हैं और आप अपने सफ़र का टिकेट ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास irctc में अकाउंट होना जरुरी है तभी आप इंडियन रेलवे में सफ़र करने के लिए ऑनलाइन टिकेट बुक करा सकते हैं और अगर आपके पास अभी भी irctc में अकाउंट नहीं है तो आप हमारे द्वारा बनाये गये ये 2 विडियो जरूर देख लें जिसमे बताया गया है की आप irctc में अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं :- 

1.) how to create account in irctc website step by step 
2.) How to Create a New Account in IRCTC Mobile / Online Train Tickets (irctc में अकाउंट कैसे बनाये ?)

 और आज हम आपको बताने वाले हैं की अगर आपने अपना ट्रेन का टिकेट irctc की मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके बुक किया है और अब आप उसे cancle करना चाहते हैं तो आप कैसे अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके अपने टिकेट को cancle कर सकते हैं :- 

यदि आप जानना चाहते हैं की आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके ट्रेन का टिकेट irctc की मोबाइल एप्लीकेशन से या फिर irctc की ऑफिसियल वेबसाइट से कैसे कर सकते हैं तो आप इन  पोस्ट्स को पढ़ सकते हैं या विडियो देख कर अपने लिए टिकेट बुक भी कर सकते हैं :- 

1.)  How to Book Train Tickets Online in India in Hindi (ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें आसानी से ) 
2.) How to Book Train Tickets from Mobile (ट्रेन का टिकट मोबाइल से कैसे बुक करें आसानी से ) IRCTC

Procedure for Cancellation of itctc E-Tickets (टिकेट कैनसल करने की प्रक्रिया ):-  

तो टिकेट cancle करने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान देना या जानना जरूरी हैं जैसे की आप ट्रेन का टिकेट कितने समय पहले तक cancle करा सकते हैं , टिकेट cancle होने के बाद आपको पैसे कितने और कैसे वापिस मिलेंगे , आपके पैसे कहाँ जायेंगे , क्या एक बार में सरे टिकेट cancle कर सकते हैं , क्या सरे टिकट्स में से कुछ लोगो का टिकेट cancle होसकते हैं इत्यादि |
तो इन सभी सवालो के सही-सही जवाब आपको irctc (इंडियन रेल) की वेबसाइट में ही मिलेंगे जिसे आप यहाँ पढ़ सकते हैं :- 
 a.) Engilsh में (Q&A):- Procedure for Cancellation of E-Tickets
 b.) हिंदी में (सवाल जवाब ):- टिकेट कैनसल करने की प्रक्रिया

 Step By Step Process of train ticket cancellation :-

 नीचे दिए हुए विडियो को ध्यान से देख कर आप अपना ट्रेन का टिकेट अपने मोबाइल से cancle कर सकते हैं :-