Sunday, 20 October 2019

Admob By Google क्या है ये कैसे काम करता है और आप Admob से पैसे कैसे कमाये जाते है ?

Admob By Google क्या है ये कैसे काम करता है और आप Admob से पैसे कैसे कमाये जाते है ?


Admob By Google क्या है ? 

AdMob गूगल का एक mobile advertising platform है जिस से मोबाइल App developers / Owners अपनी mobile app ( Android and iOS Apps) को monetize करके अपनी app से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं | 
जैसा की आप सभी को पता ही है की अगर आपको अपनी वेबसाइट या youtube के चैनल से पैसे कमाने होते हैं तो आप लो गूगल के ही प्रोडक्ट Adsence का इस्तेमाल करते हैं ठीक उसी तरह अगर आप अपनी मोबाइल एप्लीकेशन से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इस्तेमाल करना होगा AdMob जिस से आपके मोबाइल एप्लीकेशन में advertisement आएगा और आप अच्छा खासा पैसा अपनी एप्लीकेशन से कमा सकते हैं फिर चाहे आपकी Mobile Application एंड्राइड में हो या आईओएस में बनी हो |

चलये Admob और Adsence कोआसान भाषा में समझते हैं :- 

Website से या YouTube चैनल से (Advertisement (By Google) के through) पैसे कमाने का plateform हैं ==> Adsence

Mobile Applications (Not Mobile Browsers) से (Advertisement (By Google) के through) पैसे कमाने का plateform हैं ==>AdMob

How AdMob Works ? एडमोब कैसे काम करता हैं  ?

उम्मीद है की आपको ये तो समझ में आ गया होगा की AdMob क्या हैं , और अब जानते है की Admob काम कैसे करता हैं :- 
मान लीजये की आप एक Advertiser हैं और आपको अपने किसी Product या Services का Promotion या Marketing करना है ऑनलाइन जिस से आप सेल बढ़ा सकें या ब्रांड प्रमोट कर सकें , तो आप क्या करेंगे और  किस के पास जायेंगे ?

आप जायेंगे गूगल के ही एक प्रोडक्ट्स के पास जिस से गूगल अपने सभी Advertisers को मैनेज करता है उसका नाम है गूगल Adwords (Google Adwords and how does it work) और आप वहां पर अपने ऑडियंस या Targeted Customers को Decide कर सकते हैं की आपको अपना Ad किन लोगो को दिखाना है जिस से आपकी सेल ज्यादा हो और ऐसा होगा कैसे ?

देखए गूगल के पास आपके बारे में आपसे भी ज्यादा इनफार्मेशन होती है जैसे की आप इन्टरनेट में क्या सर्च कर रहे हैं , आप कहाँ है (आपकी location) , आपको क्या क्या पसंद है और क्या ना पसंद हैं  , आपकी करंट में जरूरते क्या हैं इत्यादि | 

और आपको गूगल के एडवर्ड में ये सारी डिटेल्स मिल जाती है Select करने को की आपके Targated कस्टमर कहाँ रहते हैं , वो क्या पसंद करते हैं , उन्हें किस चीज की जरुरत हैं , वो क्या सर्च कर रहे हैं इत्यादि |

तो आप Google को उसके Adword प्रोग्राम के through बता सकते हैं और फिर गूगल अपने सभी publisher (content creator/ वेबसाइट  owner / mobile app owner) में से आपके ads वहां दिखायेगा जहाँ जहाँ आपके targated ऑडियंस होंगी और आपकी सेल्स बढ़ेगी क्यू की आप उन लोगो तक डायरेक्ट पहुँच सकते हैं जिन लोगो का interest आपके product में या फिर services में होगा | 

ऐसे ही अगर आप के पास अपनी कुछ वेब प्रॉपर्टी है जैसे की वेबसाइट या youtube चैनल या फिर mobile App तो आप उसमे गूगल के advertising नेटवर्क से Ads को अपनी वेब प्रॉपर्टी में implement कर के पैसे कम सकते हैं |
Website से या YouTube चैनल से (Advertisement (By Google) के through) पैसे कमाने का plateform हैं ==> Adsence

Mobile Applications (Not Mobile Browsers) से (Advertisement (By Google) के through) पैसे कमाने का plateform हैं ==>AdMob

 अगर अब भी समझ में नहीं आया की admob काम कैसे करता है तो निचे दिए हुए चित्र को ध्यान से देखें और समझने की कोशिश करें नहीं तो नीचे दिए हुए विडियो को पूरा देखें  :- 


 Admob से पैसे कैसे मिलते हैं ?

सबसे पहले आपको Admob में अपना Account बनाना होगा मतलब आपको Admob में Sign Up करना होगा और फिर आपको अपनी मोबाइल app के लिए ad formats select करके उसे अपनी app में लगाना होगा | 

Admob से पैसे आपको डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में मिलते हैं , बस आपको अपने बैंक की डिटेल्स डालनी होती है और फिर आपको महीने की 21- से 25 तारिक में जितना भी पैसा आपने Advertisementसे कमाया होगा उतना आपके बैंकअकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता हैं |

 Admob में किस प्रकार के ads होते है ?

Admob में mainly 4 प्रकार के ads होते हैं :- 

Ad Formats on AdMob
1.) 
Banner Ad :- A basic ad format that appears at the top & bottom of the device screen.
2.) Interstitial: Full-page ads appear at natural breaks & transitions, such as level completion. Supports video content.
3.) Rewarded: Ads reward users for watching short videos and interacting with playable ads and surveys. Good for monetizing free-to-play users. Supports video content.
4.) Native: Customizable ad format that matches the look & feel of your app. Ads appear inline with app content. Supports video content.