Sunday 20 October 2019

PUBG मोबाइल Game PC में कैसे Download करें / चलायें आसानी से ? Watch Now

How to Download PUBG Mobile Game on PC  / Laptop Easily


नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आप लोगों को हाउ टू हिंदी डॉट इन वेबसाइट में सभी वह How To टॉपिक्स हिंदी में मिल जाते हैं जो टेक्नोलॉजी से संबंधित होते हैं या फिर आपके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब होते हैं ।

इसी के चलते हुए आप में से बहुत सारे हमारे यूट्यूब सब्सक्राइबरओ द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में आज का यह पोस्ट है जिसमें आप सभी लोगों को बताया जाएगा कि यदि आप PUBG मोबाइल गेम को अपने पीसी यानी कि कंप्यूटर में या फिर अपने लैपटॉप में पब्जी की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में चलाना चाहते हैं तो आप कैसे कर सकते हैं?

अगर आप लोग जानना चाहते हैं कि PUBG मोबाइल गेम को अपने पीसी, कंप्यूटर, लैपटॉप में कैसे चलाएं तो फिर आप लोग इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और अपने पीसी कंप्यूटर लैपटॉप में PUBG मोबाइल को ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करके अपने सिस्टम पर गेम का आनंद ले सकते है

 PUBG  मोबाइल गेम को पीसी / लैपटॉप  में चलाने का तरीका :- 

दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते ही हैं की PUBG मोबाइल गेम मोबाइल में खेलने के लिए बनाया गया है लेकिन आप में से बहुत सारे लोग PUBG मोबाइल गेम को मोबाइल पर खेलना पसंद नहीं करते और चाहते हैं कि PUBG  मोबाइल गेम पीसी कंप्यूटर लैपटॉप पर चल जाए तो उसे खेल ले , और किसी भी मोबाइल गेम को या फिर किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन को यदि आप अपने कंप्यूटर पर चलाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको जरूरत पड़ती है 1 Emulators (Emulators क्या होता हैं ?) की जो आपके pc में मोबाइल environment create करता है और फिर आप अपने pc , लैपटॉप में एमुलेटर क अन्दर कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन या फिर कोई भी गेम चला सकते हैं  .

Steps to Download PUBG Mobile on PC  :-

1.) सबसे पहले आपको अपने PC / Laptop में Tencent's Gaming Buddy Emulator Download करना होगा जो आप ऊपर दिए हुए लिंक में Click कर के डाउनलोड कर सकते हैं 
2.) फिर आपको Tencent's Gaming Buddy Emulator के अन्दर जो भी गेम आप खेलना चाहते हैं वो आप उसके अन्दर इनस्टॉल कर सकते हैं ठीक वैसे ही जैसे आप अपने मोबाइल में एप्लीकेशन इनस्टॉल करते हैं .
3.) PUBG गेम इनस्टॉल होने के बाद आप अपने pc / laptop पर उसे चला सकते हैं .

Practical जानकारी के लिए नीचे दिए हुए विडियो को पूरा देखें जिसमे step by step process दिखाया और बताया गया गया है की  PUBG मोबाइल Game PC में कैसे Download करें / चलायें आसानी से

अगर आपको यह Post and Video अच्छा लगा तो लाइक करना ना भूलें। और यदि आप Internet और Computer के बारे में सीखना और जानना चाहते है तो कृपया Facebook k Like बटन में क्लिक करे। Happy Learning
Technology के बारे में रोज कुछ न कुछ नया सीखने के लिए youtube में यहाँ से subscribe करें ==>>