How to change pnb atm pin (Password) online
नमस्कार दोस्तों , आज के इस पोस्ट के माधयम से हम आपको बतायेंगे की अगर आप अपने pnb atm का pin भूल गये हैं या फिर आपने अपने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का pin किसी और के साथ share किया है और अब आप अपने pnb atm का pin बदलना या फिर रिसेट करना चाहते हैं तो आप घर बैठे अपने pnb atm pin को कैसे ऑनलाइन आसानी से बदल सकते हैं बिना बैंक ब्रांच जाए |
tep By Step Process to change pnb atm pin code online
Step 1.) सबसे पहले आपको pnb इन्टरनेट बैंकिंग की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर login करना होगा और अगर आपको अपना pnb internet banking account का login Password या Transaction password Forget ( याद नहीं है ) तो आप उसको इस लिंक में जाकर बदल ले और फिर अपने pnb net बैंकिंग अकाउंट में login कर लें |
Step 2.) फिर आपको Menu Bar में value added services services के अन्दर Set/Reset Debit Card Pin का option मिलेगा आपको उसपर क्लिक करना हैं :-