Monday, 30 September 2019

PACL धनवापसी ताज़ा खबर 2019 पीएसीएल निवेशक भुगतान के लिए अभी आवेदन करे

दोस्तों PACL धनवापसी ताज़ा खबर 2019 अब आपके इंतजार की घडिया ख़त्म कर देगी. भारतीय प्रतिभूति और विनयम बोर्ड ( सेबी ) उन सभी पीएसीएल निवेशको का पैसा लौटा रहा है, जो पिछले http://sebicommitteepaclrefund.com के भुगतान प्रक्रिया में आवेदन नहीं कर पाए. पिछली बार जो पल्स ऑनलाइन आवेदन हुए थे वो सिर्फ 2500/- रुपये तक के भुगतान के लिए करे गए थे. उस समय यह असमंजस बनी हुई है की किया ये सेबी की तरफ से लोगो का गुस्सा शांत करने की ओपचारिकता भर है. हाल में ही सेबी की वेबसाइट पर जो ताज़ा अपडेट आई है. उसमे साफ लिखा गया है की पिछली भुगतान प्रक्रिया में जितने PACL Refund आवेदन आये थे उन सभी के बैंक खाते में पैसे ट्रान्सफर कर दिए गए है.
PACL धन वापसी ताज़ा खबर 2019
पीएसीएल निवेशक PACL धनवापसी ताज़ा खबर 2019 सेबी की वेबसाइट पर पढने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है.
इस अपडेट में सेबी द्वारा जो भी लिखा है, उसकी सुचना आप सभी तक पहुचना जरुरी है. कियु की जो लोग अपने मेहनत की गाड़ी कमाई पल्स इंडिया लिमिटेड में निवेश कर के वापस पाने की आस छोड़ चुके है, उनके लिए ये खबर आशा की एक नई किरण लेकर आई है. सेबी द्वारा PACL धनवापसी के बारे में किया बतया गया है आप खुद पढ़ सकते है.
पिछले धनवापसी आवेदन की जानकारी वाले पोस्ट में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल pacl में ग्राहकों का पैसा मिलने की क्या प्रक्रिया चल रही है ?. शायद अब उन लोगो को PACL धनवापसी ताज़ा खबर 2019 से उनको रहत मिलेगी.
यहाँ आप नीचे विडियो देख कर अच्छे से जान सकते है, की सेबी की नई वेबसाइट से पल्स का पैसा लेने का तरीका किया है.

पीएसीएल निवेशक भुगतान के लिए सुचना

सबसे पहले में आपको यह बताना चाहूँगा की 8 फरवरी 2019 को सेबी के तरफ से जो सुचना प्राप्त हुई है उसमे किया बतया गया है.