आज मैं आपको post की title tag को SEO friendly कैसे बनाये, जिस से ज्यादा CTR improve हो, details में बताने जा रहा हु।
एक Best Title Tag आपके post में big role निबाहता हैं.
Post में Title लिखने time कुछ point को follow करना बहुत ही जरुरी है।
- एक post में बस 1 Title tag होना चाहिए और वो Title tag हमेसा H1 tag होना चाहिए।
- आप post में sub heading (H2, H3, H4) unlimited use कर सकते है पर H1 बस एक होना चाहिए।
- अगर आपका website WordPress पर है तो 90% आपका title tag H1 होगा।
Title tag को check करना के लिए इस step को follow करे।
Step 1: अपना कोई post open करे और उससे select कर right click करे। उसके बाद inspect पर click करे।
Step 2: यहाँ आपको HTML code से पता चल जायेगा की आपका Title tag किस tag में है।
Title Tag से क्या फायदा है।
(Number or Trigger word + Adjective + Keyword + Promise)
- On-page SEO point of view se Title perfect होना चाहिए।
- आपके post के CTR (click through rate) improve होगा।
- Cacheable title से आपके post पर लोग ज्यादा click करेंगे।
Table of Contents [hide]
- 10 SEO Friendly Post Title Tips in Hindi
- Infographic
- Conclusion
10 SEO Friendly Post Title Tips in Hindi
1. Use Numbers in Title
Heading में numbers add करने से आपको 36% CTR increase हो सकता है।
According to Content Marketing Institute, Even number के मुकाबले ODD number add करने से आपको ज्यादा CTR improve हो सकता है।
Title me Number use kare
- 20 SEO Tips and Technique: Complete Guide
- 21 SEO Tips and Technique: Complete Guide
इन दोनों में 2nd Title पर more CTR improve हो सकता है।
आप भी नोटिस कर सकते है मैंने title में number किस तरह से add किया है।
Note: Number को आप percentage (%)के form में भी add कर सकते है।
2. Use Main Keyword in Title
ये सब से important point है, आपने title tag में keyword को add करना बहुत जरुरी है।
Title me keyword add करने के कुछ rule है उन् सब को follow करना चाहिए।
- Title में आप आपने main keyword को जरूर add करें।
- Title के starting में अगर आप keyword add करते ही to best है।
- हो सके तो Title tag में main keyword को last में add नहीं करे।
आप भी देख सकते है मैं अपने हर title में main keyword के add करता हूँ और ये बहुत जरुरी भी है।
3. Use LONG TAIL keyword in Title Tag
Title में long tail keyword add करना आपके title के लिए best point है।
Long tail keyword add करने से उसमे बहुत सारे keywords add हो जाते है।
Long tail keyword add करने से उसमे बहुत सारे keywords add हो जाते है।
For Example:
Suppose ek पोस्ट का title हैं:
- How to create high quality backlinks for new website
ये एक long tail keyword है और इसमें बहुत सरे small keyword add है। Like,
- How to create high quality backlinks
- create high quality
- high quality backlinks for new website
- backlinks for new website
- high quality backlinks
- quality backlinks
It’s cool right 😊
4. Avoid Repetition of keyword
Title में keyword को दुबारा repeat नहीं कर सकते। ये negative SEO में आता है ।
Title में आप 2 अलग अलग keywords add कर सकते है पर main keyword को बस 1 बार ही लिख सकते है।
बहुत से new Blogger इससे ignore कर देते है और वो एक keyword को 2 बार लिख देते है।
बहुत से new Blogger इससे ignore कर देते है और वो एक keyword को 2 बार लिख देते है।
For Example:
Suppose आपका post का main keyword “On-page SEO” है।
- On-page SEO क्या है: On-page SEO कैसे करे (Compete Guide 2019)
- On-page SEO क्या है: इससे कैसे करे (Compete Guide 2019)
इन दोनों में Best title 2nd है, क्योंकी इसमें main keyword बस 1 बार repeat हुआ है।
5. Use Modifiers Words
लोग User Modifiers words को ज्यादा like करते है और इसे आपके website page पर CTR improve होने का ज्यादा chance होता है।
Modifiers words की help से आपका product sale भी improve होती है ।
अगर आप आपने website से कोई product sale कर रहे हैं तो इस words को Heading में जरूर add करे।
यहाँ मैं कुछ Modifiers words लिखा हु जो आपको भी आपने title में add करना चाहिए।
यहाँ मैं कुछ Modifiers words लिखा हु जो आपको भी आपने title में add करना चाहिए।
- Right Now
- Fast
- Best
- Quick
- Guide
- Checklist
- Simple
- Review
- Today
For Example:
आप इस images में notice कर सकते है किस टाइप से User Modifiers words Title में add हैं।
Another User Modifiers Words Example
6. Avoiding Stop Words in Title
Stop Words ऐसा words होते है जिससे title में use करना useless हैं।
इसे आपके Title का length long हो जाता है, Title me हमेसा important words का ही use करना चाहिए।
मैं यहाँ कुछ stop words लिखा हु, इन में से कोई भी words को title में use नहीं करे।
मैं यहाँ कुछ stop words लिखा हु, इन में से कोई भी words को title में use नहीं करे।
- A
- And
- But
- Or
- The
- Was
- With
7. Proper Title Length
Title tag हमेसा 50-66 character का होना चाहिए means (6-8 words).
अगर आपके title का length 66 character से ज्यादा हुआ, आपका title last में hide हो सकता हैं।
आप भी इस image में देख सकते हैं, मेरे इस post का length long होने के कारन last me words hide हो गया, title के last में 3 dot show होने लगता हैं।
आप भी इस image में देख सकते हैं, मेरे इस post का length long होने के कारन last me words hide हो गया, title के last में 3 dot show होने लगता हैं।
अगर आपके title tag में ये problem हो गया है तो आप simple आपने title को short कर लें।
Note: Very long title tag on-page SEO point of view से अच्छा नहीं हैं।
8. Use What, Why, How or When
Title में Question type keywords add करना एक best तरीका हैं।
अगर आपका blog English हैं तो आप “what”, “why”, “how”, “when” की help से question type title बना सकते हैं।
For Example:
- How to increase website speed: (Top 10 Tips)
- Why SEO is important for your business.
- What is Digital Marketing: A Step-by-Step Guide
आप भी ये देख सकते है मैं कैसे title tag में Question type keywords कैसे add किया हैं।
Another question type example
अगर आपका website Hindi में है तो आप इन words का use कर सकते हैं।
“kaise kare”, “kya hai”
Question type title बनाने के लिए Answer the public best free tools हैं।
आप यहाँ अपने 1 keywords को add करे, आपको large amount में question type keywords मिल जाएगी।
Answer the plugin English blog के लिए best है पर आप यहाँ Hindi keywords भी find कर सकते हैं।
9. Titles & Branding
Brand से मतलब है आपके website या blog का नाम।
Title में website के नाम को show करना चाहिए। इससे आपके website की reputation increase होती हैं।
अगर आपका website WordPress में है तो automatically आपके title के last में आपके site add हो जायेगा।
अगर आपका website WordPress में है तो automatically आपके title के last में आपके site add हो जायेगा।
अगर आपका title long हो गया तो आप Yoast SEO plugin की help से title से आपने site का नाम remove कर सकते हैं।
पर कोसिस करे आपके कुछ website links में आपके website का नाम show हो। Website को एक brand की तरह look देने के लिए ये सब से best तरीका है।
आप इस image me देख सकते है मेरे title के last में मेरे website का नाम add है।
ये एक best title लिखने का और अपने website को एक brand की तरह show करने का अच्छा tips हैं।
10. Online Best Heading kaise banaye (Bounce Tips)
Internet पर ऐसे बहुत सरे free tools है जहा आप आपने post के लिए Title बना सकते है।
इन सब बनाते time आपको पता चल जायेगा की आपका title tag कितना powerful हैं।
1. Coschedule
Coschedule best Heading analysis tools है, इससे use करने के लिए आपको सब से पहले इससे sign up करना होगा।
आप यहाँ unlimited heading create कर सकते है और सब को compareकर सकते है।
इस tools को use करने से पहले ऊपर दिए गए सरे 9 tips को follow करे, उसके बाद ही अपने post के लिए title create करे।
Ye tools भी heading analysis करने के लिए best है, यहाँ आपको simple अपने post से related title create कर सकते है।
Infographic
Conclusion
Blog Website के Post Title को SEO Friendly कैसे बनाये, article आपको कैसा लगा और आपको इन् सब में best tips कौन सा लगा हमें जरूर बताये।
Title tag से related आपके मन कोई भी question या suggestion हो, निचे comment box में जरूर लिखे।
Title Tag SEO friendly tips आपको अच्छा लगा तो इससे अपने social media में जरूर share करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक ये information जा सके।
Title Tag SEO friendly tips आपको अच्छा लगा तो इससे अपने social media में जरूर share करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक ये information जा सके।