Monday, 30 September 2019

sebipaclrefund.co.in से PACL का पैसा ऑनलाइन कैसे ले in hindi लेटेस्ट अपडेट 2019

लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है. वो लोग जो पिछली बार Sbi Committee PACL Refund Application Portal पर Online apply नहीं कर पाए वो लोग अब sebipaclrefund.co.in Online Apply कर के PACL का पैसा Refund ले सकते है. इस प्रिक्रिया के शुरू होने से पहले सेबी ने पिछले आवेदको के सभी क्लेम राशी उनके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया है. 2019 के लिए अलग से PACL Online Refund Portal बनाया गया है. पैसा लेने के लिए PACL Refund Application Form Online Apply कर सकते है. पीएसीएल रिफंड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे और कहा करे यहाँ जान सकते है.
sebipaclrefund.co.in pacl money refund

sebipaclrefund.co.in Online Apply कर के PACL का पैसा Refund लेने का तरीका

जैसा की सबको पता है पिछला आवेदन सिर्फ 2500/- रुपये तक का था. इस बार इस तरह की कोई लिमिट की बात सामने नहीं आई है. मतलब साफ़ है ये Sbi Committee PACL Refund Application पोर्टल सभी लोगो के लिए बनाया गया है. अगर मांगे गए जरुरी दस्तावेज आपके पास है तो आज ही पल्स इंडिया लिमिटेड का पैसा वापस पाने के लिए आवेदन करे.
आप पर्ल धन वापसी चाहते है. sebipaclrefund.co.in पर Online Apply कर के PACL का पैसा Refund लेने की सही प्रक्रिया आपको पता हो. कई बार आवेदन के दोरान कुछ गलतिया कर देते है. पल्स इंडिया लिमिटेड का ऑनलाइन फ़ार्म कैसे भरना है. आवेदन के साथ किस तरह के कौन कौन से दस्तावेज सबमिट करने है. इन सब बातो को अगर आप समझ नहीं पा रहे है, तोह किसी ऐसे व्यक्ति की मदद लेवे जो ऑनलाइन काम करने का अनुभव रखता हो. या फिर इस लेख के अंत में दिया गया विडियो ध्यान पूर्वक देखे. आपको विडियो देखने से सब अच्छे से समझ आ जायेगा.

PACL पैसा वापसी के लिए Online Apply करने की आखरी तारीख किया है ?

sebi committee हमेशा से पल्स इंडिया में ग्राहकों का फसा पैसा वापस लोटने का प्रयास कर रही है. जिस तरह पहले ऑनलाइन पोर्टल खोला गया और आवेदन करने का समय दिया गया. ठीक वैसे ही इस बार भी समय दिया गया है. आप अपने धन वापसी के लिए 30 अप्रेल 2019 तक आवेदन कर सकते है. अभी आपके पास वक्त है अगर कोई document आपके पास नहीं है. इतना समय काफी है की आप अपने क़ानूनी दस्तावेज बनवा ले.

PACL Refund Online Form भरने के लिए जरुरी Document

आप जब भी अपने क्लेम राशी के लिए आवेदन करेंगे आपको मांगे गए document भी साथ सबमिट करना होगा. क्या-क्या document की वह जरुरत पड़ने वाली है आपको पता होना चाहिए.
  1. पैन कार्ड की फोटो कॉपी
  2. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  3. एक कैंसिल चैक
  4. बैंकर का प्रणामपत्र
  5. PACL का सर्टिफिकेट
  6. PACL की रसीदे ( अगर हो तो )
सबसे जरुरी बात अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप क्लेम राशी के लिए दावा नहीं कर सकते है. अभी तक पैन कार्ड नहीं बना है तो आज ही बनवा ले. आवेदन करने में काफी वक्त दिया गया है. जहा तक में जनता हु पैन कार्ड 15 दिन में बनकर आ जाता है. सभी दस्तावेज साईट पर अपलोड करे जायेंगे. इसलिए बेहतर होगा की अप्लाई करने से पहले ओरिजनल दतावेज ही अपने पास रखे.

Sebi PACL Refund में पैसे लेने के लिए Online Apply कैसे करे ?

  • सबसे पहले http://sebipaclrefund.co.in वेबसाइट पर जाए.
  • वेबसाइट खुलने पर उसमे registration के आप्शन पर क्लिक करे.