Monday, 30 September 2019

Facebook पर Mobile Number Hide कैसे करे ?

आज हम बात करेंगे Facebook पर अपना Mobile Number कैसे Hide करते है? ये ऐसा टाइम है, जिसमे करीब हर इन्सान डिजिटल होना चाहता है. सभी अपने Smartphone और Laptop PC में परिवार और दोस्तों के सम्पर्क में हमेशा रहना चाहते है. FB पर रोज हजारो की संख्या में नए यूजर बन रहे है. Facebook Account में हमारी प्राइवेट इनफार्मेशन होती है. नए यूजर को यह नहीं पता होता की उनके प्रोफाइल में डाली गयी डिटेल्स कोई भी देख सकता है. करीब करीब 90% लोग अपने फेसबुक प्रोफाइल में अपना Phone Number डाल के रखते है जिसे कोई भी आसानी से पता लगा लेगा.facebook account mobile number hideफेसबुक पर सिक्यूरिटी और प्राइवेसी के लिए कुछ आप्शन दिये गए है. इसके बारे में बहुत कम fb user जानते है. किसे आपको अपनी Profile Information दिखानी है और किसे नहीं ये आप पर निर्भर है. खास कर मोबाइल नंबर सभी अपनी प्रोफाइल में छुपाना चाहते है. लडकियों के लिए फेसबुक पर मोबाइल नंबर हाईड करने की सेटिंग्स बहुत काम की है. कियु की कोई भी लड़की ये नहीं चाहेगी की उसकी कांटेक्ट नंबर या पर्सनल डिटेल्स किसी भी अनजान व्यक्ति को पता चले. अब अगर आप नहीं चाहते की आपकी प्राइवेसी दुनिया के सामने आये या मोबाइल नंबर किसी को फेसबुक से पता चले तो, इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

फेसबुक अकाउंट पर अपना मोबाइल नंबर कैसे छुपाये ?

Facebook Account में Mobile Number Hide करने का आप्शन आपकी सुरक्षा के लिए दिया गया है. कुछ लोग जानकारी के अभाव में अपनी details private नहीं करते. वो ये नहीं जानते की इन्ही सब information की मदद से उनका अकाउंट हैक हो जाता है. अगर किसी हैकर को आपके fb account में डाली गयी सभी जानकारी मिल जाये तोह पासवर्ड तोडना बहुत आसान हो जायेगा. आपने अभी तक FB पर मोबाइल नंबर hide नहीं करा, तो आप बहुत बड़ी परेशानी में पड़ सकते है.
  • किसी भी FB ID को Block और UnBlock ऐसे करे.

Facbook Account पर Mobile Number Hide नहीं करने के नुकसान

जिस नंबर से अकाउंट बनाया गया है, वो अगर प्रोफाइल में दिख रहा है, तो आसानी से कोई भी आपका फेसबुक खाता अपने कब्जे में कर लेगा. ये कैसे हो सकता है निचे समझिये.
  • जिस नंबर का इस्तेमाल नया फेसबुक अकाउंट बनाते समय करते है. वो लॉग इन करने के लिए Username में काम आता है.
  • हैकर आपका मोबाइल नंबर यूजरनाम में इस्तेमाल करेगा. बस उसको आपके खाते का पासवर्ड क्रैक करना होगा.
  • आपने ईमेल से खाता बनाया है, और प्रोफाइल डिटेल्स में कोई भी मोबाइल नंबर डाला है. ये भी किसी को पता चल जाये तो आपके लिए खतरा होगा.
  • Forgot Password के आप्शन में जाकर आपकी डिटेल्स और मोबाइल नंबर डालकर वो आपके अकाउंट को रिकवर कर लेगा.
सुरक्षा की द्रष्टि से Facebook पर अपना Mobile Number Hide करने के साथ, personal details और friendslist को Public से छुपा कर रखना चाहिए. ये सभी वो जानकारिया है, जो आपका फेसबुक खाता Hack करवाने के लिए काफी होता है. आइये जाने facebook par apna mobile number kaise hide kare ?
  • चेटिंग से Deleted Messages को Recover करने के Best तरीके.

Facebook पर अपना नंबर कैसे छुपाए ? तरीका in हिंदी

FB account में Mobile Number Hide करना बहुत आसान काम है. बस आपको यहाँ दिए गए सभी स्टेप्स को अच्छे से समझकर फॉलो करना होगा. कोई दिक्कत या सवाल आप कमेंट कर के मुझे बता सकते है.
  1. Mobile Number Hide करने के लिए अपना facebook app open करे और profile section में जाकर About आप्शन पर क्लिक करे.facebook-account-mobile number hide photo
  2. आपके सामने अकाउंट में डाली गयी सभी Details आ जाएगी उसमे Contact Info पर क्लिक करे.
    facebook account mobile number hide image
  3. जैसे ही आप Contact info पर क्लिक करेंगे Edit करने का एक विकल्प आयेगा, आप उस पर क्लिक करे.facebook account mobile number hide screen shot
  4. मोबाइल नंबर के सामने वाले settings के आप्शन पर क्लिक करे. एक छोटा सा pop up विंडो खुलेगा, उसमे Only me को टेप कर के सेलेक्ट करे. facebook account par mobile number hide
  5. Congratulation अब FB पर Mobile Number Hide हो गया है. ये आपके फ्रेंड्स और किसी दुसरे को भी नहीं दिखेगा. अगर आप चाहते है दोस्तों के सामने दिखाई दे तो आप Friends वाला आप्शन चुन सकते है.
  • इस ट्रिक से WhatsApp Message का Auto Reply ऐसे सेट करे.
उम्मीद है Facebook पर अपना मोबाइल नंबर कैसे hide करे मतलब facebook में अपना नंबर कैसे छुपाएके बारे में दी गयी सभी जानकारी आपको समझ आ गयी होगी. अपने सवाल के जवाब पाने के के लिए नीचे कमेंटकरे. इस वेबसाइट पर पब्लिश होने वाले लेटेस्ट अपडेट की इनफार्मेशन पाने के लिए ईमेल सब्सक्राइब बॉक्स में अपना ईमेल डालकर रजिस्टर जरुर करे.