हेल्लो दोस्तों, वर्डप्रेस क्या है और उसपर कैसे वेबसाइट बनाते है यर तो आपको पता होगा, अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस पर है तो आपको पता होगा वेबसाइट में कुछ भी करना होता हम प्लगइन की मदद से कर सकते है।
वर्डप्रेस वेबसाइट को अछि से करने के लिए प्लगइन की जरुरत पड़ती है वो तो आप जानते होगे, पर आपको ये नहीं पता होगा की कोन कोन से इस्तमाल करे तो चलिए देख लेते है 10 वर्डप्रेस प्लगइन जो हर वर्डप्रेस वेबसाइट में होना चाइये।
1. AKISMET: यह plugin wordpress में पहले से दिया जाता है। यह plugin आपकी website के spam कमेंट्स को automatically remove कर देता है। इसे activate कर ले, activate करने के बाद ASKIMET की website पे जा के रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने के बाद एक API key मिलेगा जिसे ASKIMET Configuration पेज पे जा के इस key को बस पेस्ट कर दे।
AKISMET
- Badiya Comment karte Samay Rakhe in Baat ka Dhyan [Comment Tips]
2. Beaver Builder Plugin: Beaver Builder plugin web-page को design करने के लिए use करते है। DRAG और Drop करके आप अपनी website pages को मनचाही तरीको से बिना coding किये हुए बना सकते है।
Beaver Builder Plugin
3. Contact Form 7: कांटेक्ट पेज हर वेबसाइट के लिए बहुत जरुरी होता है और आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में बड़ी आसानी से कांटेक्ट फॉर्म बना सकते है इस प्लगइन की मदद से। फिर आपके विजिटर बड़ी आसानी से आपसे कांटेक्ट कर सकेंगे आपके ईमेल पर।
Contact Form 7
- ब्लॉगर में कांटेक्ट पेज कैसे बनाये उसकी जानकारी यहाँ है
4. Google analytics & Webmaster: SEO करने के लिए आपको इस tool की जरुरत पड़ेगी। इस plugin से आप अपनी website को google में verify करवा सकते है। आप अपने website की XML फाइल को यहाँ submit कर सकते है।
Google analytics & Webmaster
5. Jetpack: यह काफी पोपुलर और फायदेमंद plugin है। Jetpack आपकी website की traffic details बताने के साथ साथ और भी widgets देता है, जिसका आप अपनी website में use कर सकते है। Jetpack को install के बाद आप अपनी पोस्ट को social media जैसे facebook,twitter, google+ पर आटोमेटिक शेयर कर सकते है।
Jetpack
6. Postmatic social Commenting: अगर आप अपने किसी भी पोस्ट पे चाहते है की user अपने social media का प्रयोग करते हुए पोस्ट पे Comment करे तो यह plugin को आप install कर सकते है।
नोट: WordPress में पहले से ही comment की Functionality दी हुई रहती है लेकिन वो social media से connected नहीं होतेहै।
Postmatic social Commenting
7. WP Smush: SEO और website की Speed के लिए Image का size kam होना चाहिए। लेकिन Image High Quality को तो पोस्ट की SEO अच्छी होती है। अगर High Quality इमेज होगी तो website की स्पीड Slow हो जाएगी। WP Smush plugin अपने आप Image की size कम कर और quality के साथ speed भी बनाये रख सकते है।
WP Smush
8. Yoast SEO: SEO के लिए यह plugin सबसे बढ़िया माना गया है। पोस्ट की Title, meta keyword, Meta description, Focus word ये सभी points का ध्यान रखते हुए आप बड़ीही सासनी से हर एक पोस्ट के लिए SEO कर सकते है।
Yoast SEO
9. WP Super Cache: अगर आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को फ़ास्ट करना है तो ये प्लगइन आपकी बहुत जड़ हेल्प सकती है. ये वेबसाइट की caching को क्लियर करती है जिससे वेबसाइट जल्दी लोड होती है।
WP Super Cache
Ye bhi Padhe: Blog ki Loading Speed Time Ko Kaise Kam Kare Puri Jankari
10. 2-step verification: वेबसाइट की सिक्यूरिटी भी बहुत जरुरी होती है, ऐसे में security डबल करने के लिए आप WordPress 2-step verification प्लगइन काइस्तमाल जरुरी करे
WordPress 2-step verification
Also Read: WordPress Blog ki security 300% guna kaise badaye.
दोस्तों ये कुछ खास ऐसे plugins है जिन्हें आप अपने website को अच्छे तरीके से बना सकते है। आशा है आपको यह मेरी पोस्ट से आप सभी लोगो को काफी मदद मिली होगी।
वर्डप्रेस की और जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।
ये एक गेस्ट पोस्ट है HMH.pe , अगर आप भी गेस्ट करना है तो यहाँ क्लिक करे
दूसरी गेस्ट पोस्ट पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे