कीमत:- इस फोन की सुरुआति कीमत 10,999 रुपये है, जो कि इसके फीचर्स के आगे काफी कम है, और यदि आप इस फोन बेहद कम कीमत में खरीदना चाहते है, तो इस फोन पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट 10,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है जिसके अन्तरगत आप इस स्मार्टफोन को मात्र 1,999 रुपए में ले सकते है।
फीचर्स:- इस फोन में आप को 5.99 इंच फुल HD डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेशियो 18:9 का है, साथ ही इसमे आप को दो ओरिएंट मौजूद है जो कि क्रमशः 3GB रैम व 4GB रैम के साथ उपलब्ध है, जिसमे की आप को 32GB व 64GB की फोन मेमोरी मिलेगी, अउ इस फोन को तेज काम करने के लिए इसमे आप को स्नैपड्रेगन 636 प्रोसेसर दिया गया है, फोटोग्राफी की बात करे तो इसमे आप को 13MP+5MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है, और इसके फ्रंट में आप को 13MP का कैमरा दिया गया है, साथ ही इस फोन की सबसे अहम बात की इस फोन में आप को के 5000 Mah की बड़ी क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है।
दोस्तों आज कल भारत मे आये दिन कोई न कोई फोन लॉन्च होते रहता है, दोस्तो भारतिय मार्केट में जब से रेडमी आया है, तब से बजट रेंज के समार्टफोन में काफी तेजी आई है, और लगभग सभी कंपनिया अपने बेहतर से बेहतर फोन लॉन्च कर रही है, और लोग फ़ोन लेते वक्त कन्फ्यूज हो जा रहे है की कम कीमत में कौन सा फोन हमारे लिए बेहतर है कौन नही है, तो आप चिन्ता ना करे क्योंकि आज हम आप को एक बेहतरीन फोन के बारे में बताने वाला है, जो कि फीचर्स में काफी बेहतर और कीमत कम है, तो चलिए शुरू करते है। इस फोन का नाम Asus max m1 pro है।
करना तो