Wednesday, 20 June 2018

इस फोन की कीमत है 22,999 रुपये, मिल सकता है केवल 6,999 रुपये में


इस फोन की कीमत है 22,999 रुपये, मिल सकता है केवल 6,999 रुपये में
Motorola के  Moto X4 फोन पर Flipkart सेल में डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट काफी अधिक है। 22,999 रुपये वाले Moto X4 की कीमत डिस्काउंट के बाद केवल 6,999 रुपये हो जाएगी। हालांकि, इस ऑफर के पीछे एक शर्त है। 
Flipkart अपनी सेल में मोटोरोला के इस फोन पर 16,000 रुपये का बायबैक गारंटी दे रहा है। इसके बाद फोन की कीमत सिर्फ 6,999 रुपये हो जाएगी। वहीं, इस ऑफर के तहत सेल में कई और स्मार्टफोन्स भी हैं। इन स्मार्टफोन्स में Moto G6 Play, Moto Z2 Force और Xiaomi Redmi Note 5 शामिल है।
गूगल पिक्सल 2 पर भी है ऑफर
ई कॉमर्स सेल में गूगल के पिक्सल 2 स्मार्टफोन पर भी ऑफर है। इस फोन की कीमत 70 हजार रुपये है जोकि ग्राहक को महज 10,999 रुपये में मिल रहा है। हालांकि, इसके लिए ग्राहक के पास एचडीएफसी कार्ड होना चाहिए। वहीं, फोन पर बायबैक गारंटी ऑफर भी दिया जा रहा है।