Sunday, 20 October 2019

Keyword Kya Hai SEO Keyword Kaise Find Kare Poori Jankari Hindi Me

Keyword Kya Hai SEO Keyword Kaise Find Kare Poori Jankari Hindi Me

Keyword Kya Hai: Hello Friend’s आज के इस Article में हम बात करने वाले हैं कि Keyword Kya Hai और आप SEO Keyword कैसे Find कर सकते हैं।
Keyword Kya Hai

Keyword Kya Hai

जब आप Internet पर किसी Topic, Product, News या कुछ भी जो आप Internet पर Search करना चाहते हैं उसके बारे में आप जिन Words का Use करते हैं उन्हें कहते हैं Keywords क्योंकि आपको उस Topic को Find करना है। अर्थात जब हम किसी चीज को Internet पर Find करने के लिए जिस Word का Use करते हैं उसे कहते हैं Keyword क्योंकि हम उसी के माध्यम से Internet पर उस चीज को Find करते हैं।

Types of Keywords

Keywords दो प्रकार के होते हैं:
  • Single Keyword
  • Long Tail Keyword

Single Keyword

जैसा की नाम से ही पता चलता है की एक Single Word जब आप किसी एक Word के माध्यम से Internet पर किसी चीज (Topic) को Search करते हैं तो वह कहलाता है Single Keyword
For Example: हम Facebook Word को Internet पर Search करते हैं तो हमारे सामने जितने भी Results आएँगे उनमे Facebook Word का Use होगा अब वह Facebook की Website हो सकती है, कोई Blog हो सकता है, कोई Page हो सकता है और Images हो सकती है।

Long Tail Keyword

जब हम एक से अधिक Word के माध्यम से Internet  पर किसी चीज (Topic) को Search करते हैं तो हमारे सामने जो Results आते हैं उनमे हमारे द्वारा Search किये गए Words को प्रदर्शित किया जाता है। इसे आप ऐसे भी कह सकते हैं कि जब हम शब्दों के समूह को Internet पर Search करने के लिए इस्तिमाल करते हैं तो उन्हें Long Tail Keyword कहा जाता है।
For Example: Create Facebook Page इस Keyword में हमने Create Word का Use किया है, Facebook Word का Use किया है और साथ ही हमने Page Word का भी Use किया है।
इस प्रकार यह 3 Words एक साथ मिलकर Long Tail Keyword को बनाते हैं।

SEO Keyword Kya Hai

Keyword क्या है और किस लिए Use किया जाता है यह तो आप समझ गए होंगे तो अब बात कर लेते हैं कि SEO Keyword Kya Hai जब आप एक Blog/Website Create करते हैं तो उसे Rank कराने के लिए आपको Keywords की जरुरत होती है।
जिसे आप Post और Pages के माध्यम से अपने Blog/Website में Enter करते हैं। ऐसे में SEO Keyword का मतलब यह हुआ की आपको उन Keywords को अपने Blog में Write करना है जो की Search Engine पर Find किये जाते हैं।
क्योंकि जब आप ऐसे Keywords को अपने Articles में Use करते हैं तो आपका Article Search Result में Show होता है और आपके Article पर Traffic भी Increase होता है।
For Example: आप अपने Blog पर एक Article Publish करना चाहते हैं “How to Create Facebook Page” तो आपको पहले यह देखना होता की Create Facebook Page Keyword Internet पर Search किया जाता है या नहीं।
क्योंकि मान लीजिये आप इस Keyword को अपने Article में Rank करवाते हैं और Internet पर उसे कोई Search ही नहीं करता तो आपका वह Article बेकार है और आपको उससे कोई Benefit नहीं होगा।
अब दूसरी Important चीज किसी भी Keyword को Internet पर Rank करवाने के लिए आपको SEO Optimize Article Write करना होता है। क्योंकि जब तक आपका Article SEO Optimized नहीं होगा Search Engine Use Read नहीं कर सकेगा जिसकी वजह से आपका Article First Page पर Rank (Show) नहीं करता है।

SEO Keyword Kaise Find Kare

SEO Keyword Kaise Find करने के लिए Internet पर बहुत सारे Tools Available है लेकिन हम आपको Google Adword का Keyword Planner Tools ही Suggest करेंगे क्योंकि इसके द्वारा दिखाए गए Results विश्वसनीय होते हैं।
जिससे आप अच्छे SEO Keyword Find कर सकते हैं और अपने Article को Search Engine पर Rank करवा सकते हैं। Adword Keyword Planner Tools से Keyword को कैसे Find करते हैं इसके बारे में हमने एक Video Tutorial बनाया है आप उस Video को Watch करें और समझने की कोशिश करें की आप एक Best Keyword किस तरह से Find कर सकते हैं।

Keyword Kya Hai SEO Keyword Kaise Find Kare Video Tutorial