Monday, 21 January 2019

Students के लिए Online पैसे कमाने के Top 5 Best तरीके



Students के लिए Online पैसे कमाने के Top 5 Best तरीके


हेलो दोस्तों, अगर आप एक कॉलेज स्टूडेंट है और पढाई के साथ साथ पैसे भी कामना चाहते है। पार्ट टाइम वर्क करके तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर है। क्यूंकि मैं आपको आज इस पोस्ट में इसी के बारे में बताने जा रहा हूँ। अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे है जिससे आपकी पढ़ाई के साथ साथ कुछ पैसे में earn कर सके और अपना जेब खर्च निकल सके तो आप इस पोस्ट को अच्छे से समझ कर पूरा पढ़े। क्यूंकि मैं आपको इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ , Top 5 Best तरीके जिनसे आप घर बैठे ऑनलाइन वर्क करके पैसे कमा सकते है।

कॉलेज स्टूडेंट पढाई के साथ पार्ट टाइम अपने खाली समय में कुछ Work करके पैसे कमा सकते है। लेकिन अगर आप अभी स्कूल के स्टूडेंट है तो मैं आपको कहूंगा कि पहले आप अच्छे से पढ़ाई करे। अगर आप 12th या इससे भी निचे क्लास में है तो प्लीज आप पैसे कमाने के चाकर में ना पड़े। इससे आपकी पढाई पर बुरा असर पढ़ सकता है। पहले आप अपनी Academic Education Complete कीजिये। उसके बाद पैसे कमाने के बारे में सोचियेगा।

इंटरनेट पर बहुत सारे विकल्प है पैसे कमाने के लिए। अगर आप एक Student है, और अपने खाली समय में कुछ पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए इन्टरनेट पर बहुत सारी ऑनलाइन काम है, जिसे करके आप आसानी से पैसे बना सकते है। और अपने पढाई में होने वाली खर्च को मैनेज कर सकते है। तो आज THG आपको इस पोस्ट में कई ऐसे तरीके बताने जा रही है, जिनकी मदद से आप ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते है। और अगर आप कम पढ़े लिखे है, या किन्ही कारण आपकी पढाई छूट गयी है। तो भी आप ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते है। आप बस इस पोस्ट को अच्छे से समझ कर पूरा पढ़े।

Online पैसे कमाने के लिए Top 5 Best तरीके

1) Blogging करके पैसे कमा सकते है।

अगर आपके पास कोई एसी टेलेंट है जिसे आप दुसरो को सिखा सकते है। तो आप ब्लॉग्गिंग कर सकते है। आप ब्लॉगर के जरिये भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको अपना ब्लॉग बनाना होगा, यहाँ पर भी आप किसी और का ब्लॉग कॉपी नहीं कर सकते। एक टॉपिक चुन कर उसपर ब्लॉग लिख सकते है। आप चाहे तो अपना नया ब्लॉग बनाकर, Online मैगजीन निकालकर, ई-ट्यूशन, ई-काउंसलिंग आदि के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं। ऐसा करने पर Google Adsense द्वारा आपकी साइट या ब्लॉग पर जो Ads दिखाए जाएंगे, उस पर हर क्लिक पर आपको पैसे मिलते रहेंगे। इस तरह से आप महीने में अच्छे पैसे कमा सकते हैं। खास बात यह है कि इस तरह की साइट या ब्लॉग कहीं से भी ऑपरेट किया जा सकता है, बस आपके पास Internet कनेक्शन होना चाहिए। लेकिन पहले ब्लॉग्गिंग के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करें। उसके बाद अगर आपको लगें कि आप ब्लॉग्गिंग कर सकते है, तो अपना एक ब्लॉग बना कर पैसे कमा सकते है।

2) YouTube से पैसे कमा सकते है

YouTube में सिर्फ वीडियोस ही नहीं देखी जाती दोस्तों, यूट्यूब से पैसे भी कमाया जा सकता है। यूट्यूब में आप जो वीडियोस देख रहे होते है, उसे अपलोड करने वाला व्यक्ति पैसे कमा रहा होता है। YouTube से पैसे कमाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको बस वीडियो अपलोड करने होंगे और वो भी High Quality Videos, जिसे लोग देखना पसंद करें। याद रखिये दोस्तों किसी और का वीडियो को आप कॉपी नहीं कर सकते। आपको अपना वीडियो बनाना होगा, आप किसी भी टॉपिक को सेलेक्ट करके वीडियो बना सकते है। और उसके बाद आपको अपने वीडियोस को Monetize करना होगा। यूट्यूब चैनल को गूगल एडसेंस के सात जोड़ना होगा। और फिर उसके बाद जैसे ही आपके वीडियो / चैनल पर Traffic/Views आने लगेंगे,मतलब ये की  लोग आपके वीडियो को देखने लगेंगे,  उसके बाद आप पैसे कामना स्टार्ट कर देंगे। लेकिन स्टार्ट करने से पहलेYouTube के बारे में अच्छे से समझिये। उसके बाद ही यूट्यूब पर चैनल बनाये।

3) Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है

एफिलिएट मार्केटिंग भी एक अच्छा आप्शन है पैसे कमाने के लिए। इसके जरिये भी आप अच्छे पैसे कमा सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग में आपको उनके वेबसाइट के लिंक को अपने ब्लॉग या वेबसाइट में डालना होता है, उर फिर उन लिंक पर कोई क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है। आप Amazon, Flipkart, Ebay, Snapdeal, इत्याद जैसे ई-कॉमर्स साइट्स के एफिलिएट प्रोग्राम के सात जुड़ कर पैसे कमा सकते है।

4) Freelancing से पैसे कमा सकते है

Students के लिए Freelancing भी एक बहुत अच्छा विकल्प है। फ्रीलांसिग के जरिये आप पार्ट टाइम काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है। इसमें आप अपने Talent और Skills के अनुसार कोई भी काम कर सकते है। अगर आपके अंदर कोई एसी Skill है जिससे आप दूसरों के काम ऑनलाइन कर सकते है। जैसे :- Photo Editing , Video Editing , Logo Designing , Content Writting , Web Development , Web Designing , Etc. जिसके बदले में आपको उस व्यक्ति से पैसे मिल जायेंगे। तो आप Freelancer बन कर अच्छे पैसे कम सकते है।

5) Online Tutor बनकर पैसे कमा सकते है

अगर आपके पास कोई टेलेंट या ज्ञान है या आपकी किसी subject में अच्छी पकड़ है। तो आप ऑनलाइन Tutor बनकर अच्छे पैसे कमा सकते है। इन्टरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट है, जहाँ पर आप बच्चों को ऑनलाइन tution दे सकते है। e-tutor , tutapoint , tutorvistor , आदि जैसी वेबसाइट है जहाँ पर आप ऑनलाइन बच्चों को tution दे सकते है। इससे आपकी Knowledge भी बढ़ेगी और आप पैसे भी कमा पाएंगे।

तो दोस्तों, ये थी टॉप 5 बेस्ट तरीके , जिनकी मदद से स्टूडेंट अपने खाली समय में पैसे कमा सकते है। मुझे उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी। और मेरे बताये गए सभी स्टेप्स भी समझ में आ गए होंगे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें। इसके अलावा THG को Follow करके सभी नए पोस्ट की जानकारी लगातार प्राप्त कर सकते है।

Thanks    /    धन्यवाद